हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' मलेरिया के इलाज (Hydroxychloroquine to treat Malaria) में प्रयुक्त होने वाली पुरानी और सस्ती दवा है. हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा को एंटी मलेरिया ड्रग के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.इस दवा का इस्तेमाल मलेरिया के अलावा आर्थराइटिस के इलाज में भी किया जाता है.
हाल ही में आईसीएमआर यानी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कोरोना वायरस के इलाज में हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया था. अमेरिका समेत कई दूसरे देशों में हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा का इस्तेमाल कोरोना के मरीजों के इलाज के साथ ही साथ उनकी देखभाल कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए भी किया गया है. इस दवा के कोरोनावायरस पर बेहतर नतीजों के बाद से ही इस दवा की मांग वैश्विक स्तर पर बढ़ी है.